अंकिता भंडारी प्रकरण पर भ्रामक प्रचार के विरोध में भाजपा माँ नंदा देवी मंडल का कांग्रेस के खिलाफ पुतला दहन

भारतीय जनता पार्टी माँ नंदा देवी मंडल, कैंट विधानसभा मंडल सुमित पांडे द्वारा कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी द्वारा बहन अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया एवं कुछ माध्यमों पर निरंतर फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार, आधे-अधूरे तथ्यों एवं निराधार आरोपों के विरोध में किया गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक लाभ के लिए एक अत्यंत संवेदनशील मामले पर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, जो अत्यंत निंदनीय है। वक्ताओं ने कहा कि बहन अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार एवं जांच एजेंसियाँ पूरी गंभीरता से कार्य कर रही हैं, जबकि कांग्रेस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर समाज में भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है।

इस अवसर पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस तरह की ओछी राजनीति से बचना चाहिए और पीड़िता को न्याय दिलाने में सहयोग करना चाहिए, न कि झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर पुतला दहन में श्री आदित्य चौहान प्रदेश मंत्री,श्री रतन सिंह चौहान मण्डल प्रभारी,श्री बबलू बंसल महानगर कोषाध्यक्ष,श्री शेखर नौटियाल मण्डल महामंत्री,श्री विकास बेनवाल मण्डल महामंत्री,श्री संजय सिंघल पार्षद,श्री अंकित अग्रवाल पार्षद,श्री संतोष कोठियाल,श्री राजकुमार तिवारी,श्रीमती नीतू साहनी,श्रीमती प्रेमलता बिष्ट,श्रीमती सुदर्शना बिष्ट,श्रीमती बिना उनियाल,श्रीमती राखी यादव,श्री संदीप बिट्टू,श्री अनुराज छेत्री,श्री रवि यादव,श्री आकाश सिंह,श्री रोहित मिश्रा,श्रीमती किरण नौटियाल,श्रीमती मीनाक्षी गोदियाल,श्री दीवान प्रजापति,श्री नीरज जैन,श्री राजेश चोधरी,श्री सतीश साहनी,श्री अरुण वैश्य, श्री पंकज प्रजापति,श्री अतुल कुमार,डॉ संजीव उपाध्यक्ष,श्री पुष्कर थापा,श्री कुलदीप विनायक,श्रीमती रीमा ठाकुर सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *