बल्लूपुर–ISBT मार्ग पर टाटा मैजिक में लगी आग, चालक समेत सभी यात्री सुरक्षित

देहरादून के बल्लूपुर से आईएसबीटी की ओर जा रही टाटा मैजिक वाहन में अचानक आग लगने की सूचना से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि वाहन चालक एवं उसमें सवार दो-तीन यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और सभी लोग पूरी तरह सकुशल हैं।

बताया जा रहा है कि वाहन चालक का नाम अमन कुमार है, जिनकी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के बावजूद वाहन को भी काफी हद तक सुरक्षित बचा लिया गया, जिससे नुकसान सीमित रहा।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और राहत कार्य में सहयोग किया। संबंधित विभाग द्वारा मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Also read this newsदेहरादून नगर निगम में महापौर कोटे के विकास कार्यों की जांच तेज, 6 टेंडर रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *