जनपथ कॉम्प्लेक्स में आज शाम भगवान श्रीराम मंदिर स्थापना दिवस की दूसरी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर भगवान श्रीराम के समक्ष सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया।
इस धार्मिक कार्यक्रम में कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विधिवत आरती में भाग लिया और भगवान श्रीराम के चरणों में श्रद्धा अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान जनपथ कॉम्प्लेक्स के सभी दुकानदारों द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही आयोजन में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गूँज केसरी के प्रधान संपादक श्री दीपक कुमार जी उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन पर जलपान प्रसाद के पश्चात आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।