उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार तीन फरवरी से 38वें सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पुलिस ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के कुछ आंकड़े भी बताए, जो हैरान करने वाले है.
38वें सड़क सुरक्षा माह में सबसे ज्यादा फोक्स युवाओं पर रहेगा. नुक्कड नाटकों और अन्य माध्यमों से आम जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगाय इस साल सड़क सुरक्षा माह की थीम“ युवाओं के मध्य जागरुकता ”रखी गयी है.
जागरुकता रैली में जनपद देहरादून के नगर क्षेत्र के सभी थानों की 20 चीता मोबाइल, सीपीयू हॉक यूनिट सहित 40 मोटर साइकिल और 03 इंटरसेप्टर वाहन शमिल किए गए है. बाइक रैली पुलिस लाइन रेसकोर्स से शुरू होकर आराघर, टी जंक्शन से आराघर, सर्वे चौक, बेनी बाजार, बहल चौक और ग्लोब चौक होते हुए घंटाघर व घंटाघर से दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, रेसकोर्स चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में समाप्त हुई.
कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने 180 मॉडिफाइड साइलेंसरों, जिन्हें चैकिंग के दौरान सीपीयू और यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाही कर वाहनों से उतरवाया गया था. उनको रोड रोलर के माध्यम से नष्ट किया गया.