दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल पटेल नगर इकाई अध्यक्ष अमरदीप सिंह ( बींकू ) जी के नेतृत्व में पद अधिकारी गण एवं व्यापारी गणों ने श्री प्रदीप राणा जी को पटेल नगर कोतवाली का कोतवाल बनाये जाने पर पुशों गुंछ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की साथ ही पटेल नगर एवं आस पास के क्षेत्रों में बढ़ती चोरियों पर रात्रि में गश्त लगाने के लिए और इनको रोकने के लिए आग्रह किया गया तो कोतवाल जी द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही हम इस पर निर्णय लेकर इन पर अंकुश लगाने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद गोविंद मोहन, उपाध्यक्ष दीपक चांदना, उपाध्यक्ष सुमित कुमार, संगठन मंत्री सचिन कथूरिया, मंत्री प्रवीण माटा, युवा सचिव पवन मेहंदीरत्ता, सदस्य अमन नागपाल, मीडिया प्रभारी हरीश आनंद मौजूद रहे ।