लिव इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट, सूटकेस में शव रख जंगल में फेंका, वजह जानकार उड़ जाएंगे होश

देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती को उसी के प्रेमी ने गला रेंत कर मौत के घाट उतार डाला। हत्या के बाद आरोपित ने शव को सूटकेस में बंद करके आशारोड़ी में जंगल में फेंक दिया। मामले के खुलासा तीन महीने बाद हुआ। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपित की पहचान राशिद (23) पुत्र मुर्सलीन निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक घटना 29 जनवरी को शहरुल जहां पत्नी जहीर हसन निवासी हरिद्वार ने अपनी बेटी शहनूर (24) की गुमशुदगी दर्ज करवाई। महिला ने बताया कि उनकी बेटी देहरादून में संस्कृति विहार कालोनी मे रहकर ब्यूटी पॉर्लर का काम करती थी। लेकिन 26 दिसंबर से शहनूर के का कुछ पता नहीं है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की। जांच में पुलिस को पता चला कि युवती राशिद नाम के युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी। जोकि फरार चल रहा है। 30 मार्च को पुलिस ने आरोपित को संस्कृत विहार कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में राशिद ने बताया कि वह अपने गांव बागोवाली में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता था। साल 2017-18 में उसकी जान पहचान इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शहनूर से हुई। इसके बाद वह लगातार एक दूसरे से संपर्क में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *