मौसम विभाग ने अभी अभी बारिश के साथ साथ तूफान का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं भी चलेंगी. इसलिए लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें. मौसम विभाग का अलर्ट पूरे तीन दिन के लिए यानी 26 जून तक के लिए है.
उत्तराखंड में बारिश लगातार अपना कहर बरपा रही है. 24 जून को 1:15 पर एक बार फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने राज्य सरकार को यह कहा है कि कुमाऊं के नैनीताल और हल्द्वानी में और गढ़वाल के देहरादून और हिमाचल से लगते हुए इलाके पोंटा साहिब में भारी बारिश के साथ तेज तूफान आएगा. वहीं केदारनाथ मार्ग पर अत्यधिक बारिश तेज तूफान और लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
अगर आप चारधाम यात्रा या उत्तराखंड के पर्यटन स्थल पर जा रहे हैं या पहुंच चुके हैं, तो वहां मौसम विभाग की गाइडलाइन को गंभीरता से लें. ऐसी किसी भी जगह पर न जाएं, जहां पर पत्थर गिरने का या अत्यधिक बारिश से फंसने का डर या कच्चे रास्ते हों. मौसम विभाग ने एक बार फिर से 24 जून को दोपहर में अलर्ट जारी करते हुए सबको सचेत रहने के लिए कहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे तक उत्तराखंड के कई जनपदों में मूसलाधार बारिश बिजली के साथ तूफान और तेज हवाएं चलेंगी. लिहाजा ऐसे में सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें.
मौसम विभाग ने खासकर केदारनाथ यात्रा को लेकर भी कुछ बातें कही हैं. केदारनाथ के पैदल मार्ग सहित रुद्रप्रयाग के अलग-अलग स्थानों पर तेज गति से बारिश के साथ हवाएं चलेंगी. ऐसे में चारधाम यात्रा के केदारनाथ और बदरीनाथ मार्ग पर जो श्रद्धालु मौजूद हैं, या धाम में मौजूद हैं वह सुरक्षित रहें. हालांकि प्रशासन ने सभी आपात स्थितियों से निपटने के लिए पहले से ही अपनी तैयारियां पूरी की हुई हैं.
तेज हवाएं और बिजली के साथ तूफान प्रदेश में पहले भी कई बार नुकसान कर चुका है. ऐसे में सभी लोगों को बेहद सचेत रहने की जरूरत है. राजधानी देहरादून के आसपास के इलाके जिसमें डोईवाला, पोंटा साहिब, देहरादून शहर और चकराता का इलाका शामिल है, यहां पर भी बारिश तेज गति से तूफान आने की आशंका है. यह अलर्ट 26 जून दोपहर 1:00 तक रहेगा.