महेंद्र भट्ट फिर से उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बनने वाले हैं. दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए सिर्फ उन्होंने ही नामांकन किया है. ऐसे में महेंद्र भट्ट निर्विरोध दोबारा उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बन जाएंगे. महेंद्र भट्ट के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के समय उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. ऐसी उम्मीद है कि कल यानी मंगलवार 1 जुलाई को बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी.
नामांकन करने के बाद महेंद्र भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गौरवशाली संगठनात्मक परंपरा और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए आज देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मैंने उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया.
महेंद्र भट्ट के नामांकन के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. इसके साथ ही बीजेपी के नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से सांसद अजय भट्ट भी नामांकन पत्र दाखिल करते समय दिखाई दिए. इसके साथ ही हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से पार्टी के सांसद अजय टम्टा भी उपस्थित रहे.
बीजेपी युवा मोर्चा सचिव पद के बाद महेंद्र भट्ट राजनीतिक सीढ़ियां चढ़ते चले गए. 2000-2002 तक वो बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव रहे. इसके बाद उन्हें 2002-04 तक बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष रहने का अवसर मिला. महेंद्र भट्ट की राजनीतिक पारी ने तब बड़ा उछाल मारा जब पार्टी ने राज्य के पहले विधानसभा चुनाव में महेंद्र भट्ट को विधायक का टिकट दिया. भट्ट 2002 में नंदप्रयाग से बीजेपी विधायक चुने गए. इस बीच कुछ असफलताओं के बीच 2017 में उन्होंने बदरीनाथ विधानसभा सीट से विजय हासिल की.