बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों का हिस्सा रह चुके भूपेंद्र तनेजा फ्री टाइम में देहरादून धर्मपुर में अपना ‘मोमो फास्ट फूड’ स्टॉल चलाते हैं. भूपेंद्र तनेजा जब कोई शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं तो वे यहां लोगों को जायकेदार फास्ट फूड खिला रहे होते हैं. उनके इस काम में उनकी पत्नी सुषमा तनेजा भी उनका बखूबी साथ देती हैं. बॉलीवुड एक्टर भूपेंद्र तनेजा से ईटीवी भारत संवाददाता धीरज सजवाण ने खास बातचीत की. जिसमें उनके फिल्मी करियर के साथ ही खाने के शौक को लेकर चर्चा हुई.
भूपेंद्र तनेजा देहरादून धर्मपुर स्थित स्थित माता मंदिर रोड पर अपना फास्ट फूड का स्टॉल लगाते हैं. भूपेंद्र तनेजा बताते हैं कि उन्हें पैसों की कोई किल्लत नहीं है. बस वह कुछ नया करते रहना चाहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने ‘मोमो फास्ट फूड’ शुरू किया है. भूपेंद्र तनेजा ने बताया उन्हें खाना बनाने का शौक है. जिसके कारण उन्होंने इस काम को अपनी पहली प्राथमिकता में रखा.
भूपेंद्र तनेजा ने बताया वह पिछले 29 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. थिएटर से स्टार्टिंग करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में सीरियस, मूवीज और फिर कुछ हॉलीवुड मूवीज भी की हैं. साउथ की दो मूवीज के अलावा उन्होंने गुजराती पंजाबी और बंगाली फिल्मों में भी कई किरदार निभाये हैं. इन सब में सबसे ज्यादा उन्होंने बॉलीवुड की फिल्में की हैं. केवल फिल्मों में किरदार करना ही नहीं बल्कि भूपेंद्र तनेजा का शौक कुकिंग करना भी है. यही वजह है कि वह या तो फिल्मों के साथ ही मैगी प्वाइंट पर नए-नए पकवानों का प्रयोग कर रहे होते हैं. उन्होंने कहा जब वह शूटिंग पर नहीं होते हैं तो वह अपने इस मैगी प्वाइंट को चलाते हैं.
थिएटर आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले भूपेंद्र तनेजा पहले स्थानीय स्तर पर थिएटर में अभिनय करते थे. उसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर नाट्य मंचन में प्रतिभाग किया. भूपेंद्र तनेजा तांडव वेब सीरीज, आखरी सच, गंस एंड गुलाब, पीएम नरेंद्र मोदी, बत्ती गुल मीटर चालू, लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं