देहरादून में बेलगाम रफ्तार का कहर, दो कारों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर,

नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत बुधवार देर रात को एमकेपी कॉलेज के पास दो गाड़ियों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर लगने के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. दुर्घटना की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. राहत की बात ये रही कि इतनी भीषण टक्कर के बावजूद जान का नुकसान नहीं हुआ. जबकि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए.

आपसी समझौते के बाद दोनों कारों में सवार लोग अपने घर चले गए. हालांकि जिस तरह का हादसा था, राहत की बात रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी मिली कि दो कार सवार नशे की हालत में थे. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

देहरादून में इनोवा हादसे में 6 युवक युवतियों की मौत के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. बेलगाम तेज रफ्तार के वाहन चलाने की सिलसिला जारी है.ओएनजीसी पर हुए इनोवा कार हादसे के बाद से पुलिस रात को चेकिंग अभियान चला रही है. देर रात को शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों का चालान किया जा रहा है. गाड़ियां सीज की जा रही हैं. पुलिस के इतने बड़े अभियान के बाद भी युवा नहीं मान रहे हैं.

बुधवार देर को फिर देहरादून में एक सड़क हादसा हुआ है. एमकेपी कॉलेज के पास दो गाड़ियों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हादसा काफी भयानक था. गनीमत रही कि इतने भीषण हादसे के बाद भी दोनों कारों में सवार किसी शख्स को ज्यादा चोट नहीं लगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *