चीला मार्ग हादसे में बड़ा अपडेट, पुलिस ने किया दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश में आठ जनवरी को चीला मार्ग में हुए दर्दनाक हादसे में दो रेंजर समेत चार की मौत हो गई थी। बता दें ये हादसा नए इलेक्ट्रिक वाहन के ट्रायल के दौरान हुए था। मामले को लेकर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जबकि लापता महिला अधिकारी की तलाश अभी जारी है।

वन क्षेत्राधिकारी गौहरी रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व राजेश चंद्र जोशी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आसका व प्रवेग कंपनी के प्रबंधक और चालक अश्वनी बीजो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही नहर में लापता महिला अधिकारी वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी की तलाश जारी है।

ऋषिकेश के चीला मार्ग पर आठ जनवरी की शाम को हादसा हुआ था। जिसमें दो रेंजर समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल और एक लापता है। इलेक्ट्रिक गाड़ी के ट्रायल के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ था। हादसे के दौरान वाहन में 10 लोग सवार थे।

वाहन के ट्रायल के दौरान उसका टायर फट गया था। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया। गाड़ी में सवार दो अफसर चीला शक्ति नहर में जा गिरे। हादसे में चीला के रेंजर शैलेश घिल्डियाल, उप वन क्षेत्राधिका प्रमोद ध्यानी, सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान और कुलराज सिंह की मौत हो गई थी।

बता दें शैलेश घिल्डियाल पीएमओ के उपसचिव मंगेश घिल्डियाल के भाई थे। जानकारी के मुताबिक हादसे में एक महिला कर्मचारी वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी अभी भी लापता है। महिला की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हुई है। इसके अलावा पांच घायलों का ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *