उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग में दो पुलिस अधिकारियों सस्पेंड

खानपुर विधायक उमेश कुमार के रूड़की स्थित कैंप कार्यालय पर हुई फायरिंग मामले में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने उच्चाधिकारियों को समय से सूचना न देने पर रुड़की कोतवाली के एसएसआई को लाइन हाजिर और एक दरोगा को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि बीती 26 फरवरी की सुबह करीब तीन बजे खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की में स्थित कांवड़ पटरी पर कैंप कार्यालय, आवास पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई थी। इस मामले में जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था तो मामले की जांच आईपीएस जितेंद्र मेहरा को सौंपी थी। वहीं अब इस मामले में एक और कार्रवाई हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा की गई है।

दरअसल उन्होंने घटना के बाद तत्काल मौके पर ना पहुंचने व घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को समय से ना देने के आरोपों पर कड़ा रुख अपनाते हुए रुड़की कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को भी तत्काल निलंबित कर दिया है। बतातें चले कि खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन ने भी बीती 26 जनवरी को विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *