उत्तराखंड में PM Modi की रैली से कांग्रेस पर बढ़ा दबाव, केंद्र के महाबलियों का इंतजार

लोकसभा के चुनावी महायुद्ध के लिए उत्तराखंड में कांग्रेस पसीना बहा रही है। कई ऐसे तीर भी पार्टी ने अपने तरकश में जमा किए हैं, जिनसे भाजपा पर तीखे प्रहार किए जा सकें, लेकिन चुनाव प्रचार में केंद्र से आने वाले महारथियों की कमी पार्टी को खल रही है।

कांग्रेस जहां स्टार प्रचारक के रूप में आने वाले नेताओं की सूची जारी होने की राह तक रही है, वहीं भाजपा के ब्रांड एंबेसडर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार के मैदान में पहले उतरकर प्रमुख विपक्षी पार्टी पर मनोवैज्ञानिक दबाव बढ़ा दिया। इस मामले में पार्टी हाईकमान की वेट एंड वाच की रणनीति कार्यकर्ताओं को ही नहीं, प्रत्याशियों के माथे पर बल डाले हुए है।

कांग्रेस को लोकसभा के इस चुनाव में कई मोर्चों पर चुनौती से जूझना पड़ रहा है। लगातार तीसरे लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ होने से बचने का दबाव तो है ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में भाजपा की कड़ी चुनौती से निपटना भी है। कांग्रेस के लिए भाजपा प्रत्याशियों के साथ आमने-सामने की लड़ाई में सबसे बड़ी यदि कोई रही है तो वह नरेन्द्र मोदी ही हैं।

पांच में से एक भी सीट हाथ नहीं लग सकी

मोदी का चेहरा सामने आने के बाद वर्ष 2014 और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को उत्तराखंड में कुल पांच में से एक भी सीट हाथ नहीं लग सकी। कांग्रेस की परेशानी यह है कि वर्ष 2024 में भी उनके सामने नरेन्द्र मोदी ही सबसे बड़ी चुनौती हैं। इस चुनौती से निपटने पर ही पार्टी को जीत मिल सकती है अथवा खाता खोलने का अवसर हाथ आ सकता है।

समझा जा रहा था कि कांग्रेस प्रदेश में मोदी के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही भाजपा के किले में सेंधमारी के लिए रणनीतिक तैयारी को शीघ्र क्रियान्वित करेगी, लेकिन अभी तक पार्टी ऐसा करती दिखाई नहीं दी है। प्रत्याशियों की घोषणा में ही इतना समय निकाल दिया कि नामांकन के दौरान सभी नेताओं को एकजुट कर शक्ति प्रदर्शन करने की प्रदेश संगठन की योजना धराशायी हो गई।

केंद्र के महाबलियों के आने की प्रतीक्षा

लोकसभा चुनाव की तैयारी में पार्टी कसर नहीं छोड़ रही। चुनावी हथियारों को धार दी गई है। पार्टी को अब केंद्र से चुनाव प्रचार युद्ध के लिए केंद्र के अपने महाबलियों के आने की प्रतीक्षा है। उत्तराखंड में चुनाव पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को होना है, लेकिन कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची घोषित नहीं कर पाई।

ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी दौरे में भी पहल कर कांग्रेस पर दबाव बढ़ा दिया है। यद्यपि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि प्रत्येक संसदीय सीट पर कांग्रेस चुनाव अभियान तेज कर चुकी है। स्टार प्रचारकों की सूची भी शीघ्र जारी होगी। भाजपा की हर रणनीति का कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *