उत्तरकाशी में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार, एक की मौत, कई घायल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर सामने आई है. उत्तरकाशी जिले के धरासू क्षेत्र में कार खाई में गिरने की सूचना है. हादसे के वक्त कार में 7 लोगों के सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है. बाकी के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है. मौके पर एसडीआरएफ की टीम समय से पहुंच गई थी. फिलहाल घटना के कारणों के पता लगाया जा रहा है. वाहन संख्या यूके09 बी6960 है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 6 जून को दोपहर करीब 1.40 बजे 112 की एमडीटी में सूचना प्राप्त हुई कि चमियारी रोड पर ग्राम मरगांव के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है. इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटना स्थल ग्राम मरगांव के पास (राजस्व क्षेत्र जसपुर तह0 चिन्यालीसौड) पहुंचे. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि वाहन सख्यां UK09-B-6960 कार सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है, जिसमें चालक सहित कुल सात व्यक्ति (दो महिला व चार बच्चे) सवार थे.

इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं अन्य लोग गंभीर रूप से घायल थे. घायलों को 108 के माध्यम से सीएचसी चिन्यालीसौड लाया गया. पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन गमरी पीपलखण्डा से बादूं पुजारगांव डुण्डा जा रहा था.

मृतक व घायलों की जानकारी:

  • वन्दना देवी पत्नी श्री मंगल मोहन मिश्रा निवासी ग्राम गमरी तहसील चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी उम्र-30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.

घायलों की सूची

  • मनीष पुत्र श्री सुरेश प्रसाद निवासी ग्राम पुजारगांव पट्टी भण्डारस्यू तह0 डुण्डां जनपद उत्तरकाशी उम्र-28 वर्ष (चालक)
  • कविता देवी पत्नी श्री गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी उम्र-29 वर्ष
  • नन्दनी पुत्री श्री मंगल मोहन निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-08 वर्ष
  • दिव्यम पुत्र श्री मंगल मोहन निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-06 वर्ष
  • देवान्श पुत्र श्री गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-04 वर्ष
  • दीपक पुत्र श्री गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-08 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *