उत्तरकाशी में बड़े भूकंप की फर्जी पोस्ट से मचा हड़कंप, देर रात घरों से निकले लोग, पुलिस ने संभाला मामला

जिला मुख्यालय में देर रात सोशल मीडिया पर बड़े भूकंप की अफवाह की फर्जी पोस्ट से अफरा-तफरी मच गई. बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की अफवाह से डरे लोग परशुराम मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए. बाद में पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट फर्जी है. लोगों ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

उत्तरकाशी में शुक्रवार देर शाम से सोशल मीडिया पर एक अफवाह तेजी से फैली कि देर रात्रि में बड़ा भूकंप आने वाला है. इस फर्जी खबर से डरे सहमे लोग कुछ स्थानों भैरव चौक, गंगोरी, तिलोथ और मुख्य बाजार में रात्रि को घरों से बाहर निकल आए. हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मिडिया पर चल रही पोस्ट को फर्जी बताते हुए संयम बरतने की अपील की. पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है. वहीं देर रात को प्रशासन ने फिर एडवाइजरी जारी की.

गौरतलब है कि उत्तरकाशी में 6 दिन में 9 भूकंप के झटके आ चुके हैं. हालांकि रिक्टर स्केल पर इन भूकंपों की तीव्रता ज्यादा नहीं थी. लेकिन 6 दिन में 9 भूकंप आने से लोग डरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट वायरल करने वाले ने इसी डर का फायदा उठाया. बहरहाल उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों के संशय को दूर करते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *