एक दिन पूर्व शुक्रवार को सभी आरक्षियों ने प्रेस कॉन्फरेन्स के माध्यम से अपनी आवाज सरकार तक पहुचाने का प्रयास किया गया सभी अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग द्वारा स्वयं अपने पत्र में उल्लेख किया गया है जो निम्नवत है अपर प्रमुख वन संरक्षक के पत्रांक 811/1-12 (5) दिनांक 27 सितम्बर 2024 के बिन्दु संख्या 6 के अनुसार कि वर्तमान में मा० उच्चतम न्यायालय दिल्ली में वनाग्नि नियंत्रण / प्रबन्धन के सम्बन्ध में आयोजित रिट पिटीशन 1249/2019 विचाराधीन है जिसमें Front Line Staff (वन दरोगा / वन आरक्षी) के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के निर्देश दिये गये हैं। इन निर्देशों के अनुपालन में भी प्रतीक्षा सूची के प्राप्त अभ्यर्थियों को भरना नितान्त आवश्यक है।
इसी पत्र के बिंदु संख्या 5 में उल्लेख है कि वर्तमान स्तिथि में प्राप्त प्रतीक्षा सूची के पदों को नियुक्ति देने हेतु वन आरक्षी संवर्ग में वन आरक्षी के 160 पद वर्तमान में रिक्त है । इसी क्रम में अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने से विभाग में 160 (वन आरक्षी )पद उपलब्ध भी होंगे एवमं साथ साथ इन्हें भरने में समय की भी बचत होगी एवमं फ्रंट लाइन स्टाफ के रिक्त पदों को भरने से वन्य एवमं वन्यजीव की सुरक्षा/ अवैध पातन/वनाग्नि रोकथाम / वृक्षारोपण आदि विभागी कार्य कुशलपूर्वक क्रियान्वन में भी बल मिलेगा । इसी पत्र में बिन्दु संख्या 7 व 8 में स्पष्ट कथन किया गया है कि शासन से प्रतीक्षा सूची के पदों को भरने के अनुमति के पश्चात रिक्त पदों को भरते हुये शेष पदों का अधियाचन उत्तराखण्ड, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रेषित किया अधियाचन को वापस करते हुए प्रतीक्षा सूची के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने की कार्यवाही हेतु कहा गया है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पत्रांक 246/05/E-05/DR/FG/2022- 2023 दिनांक 6-11-2024 के आधार पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से चयनित हम सभी वन आरक्षी उक्त पद पर नियुक्ति के पात्र है।