रिलायंस शोरूम डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ़्तार, जेल से ही रची थी साजिश

उत्तराखंड स्थापना दिवस के दिन राजधानी दून स्तिथ रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हुई करोड़ो की चोरी करवाने वाले मास्टरमइंड तक दून पुलिस पहुंच गई है। डकैती प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए दून पुलिस ने डकैती घटना के मास्टरमाइंड शशांक को पटना बेऊर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी द्वारा बेऊर जेल से ही पूरी डकैती की घटना की साजिश रची गई थी तथा घटना में शामिल अभियुक्तो को घटना से पूर्व वाहन, अस्लहे तथा अन्य सामान उपलब्ध करवाये गए थे।

अभियुक्त शशांक द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया गया कि उसके व सुबोध सिंह द्वारा साथ मिलकर वर्ष 2016 में बैरकपुर पश्चिम बंगाल में मणिपुरम गोल्ड शॉप में करीब 28 किलो सोने की डकैती व वर्ष 2017 में आसनसोल पश्चिम बंगाल में मुथूट फाइनेंस ब्रांच में करीब 55 किलो सोने की डकैती साथ में मिलकर करी थी, उक्त घटनाओं के बाद शशांक अलग से जेल से अपना गैंग संचालित किया करता है।

दून पुलिस ने अभियुक्त को किया पटना न्यायालय में पेश, 03 दिवस ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया है। बता दें कि डकैती प्रकरण में पूर्व में 10 अभियुक्तो की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *