नए साल 2025 में सफर होगा आसान, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे की यह है डेडलाइन फाइनल

नए साल 2025 में सबसे बड़ी उम्मीद देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे को लेकर उत्तराखंड को है। इस एक्सप्रेस-वे से न सिर्फ देहरादून-दिल्ली के बीच का सफर आसान होगा, बल्कि छह घंटे के बजाय ढाई घंटे में यह दूरी तय हो पाएगी।

मई तक परियोजना का काम पूरा होना है। यह उत्तराखंड के लिए बड़ी सौगात होगी। इससे राज्य के पर्यटन और तीर्थटन को भी नई रफ्तार मिलेगी। एक्सप्रेस-वे चार पैकेज में बन रहा है। इसमें पहले पैकेज अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल-वे और चौथे पैकेज गणेशुपर से आशारोड़ी तक का काम पूरा हो चुका है। इसके उद्घाटन की तैयारी है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य ने बताया कि गणेशपुर से डाटकाली के समीप तक बरसाती नदी के ऊपर 12 किमी एलिवेटेड रोड बनकर तैयार है, जो एशिया का सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर है।

जंगली जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए यह कॉरिडोर बनाया गया है, जो राजाजी टाइगर रिजर्व से होकर गुजरता है। डाटकाली में 340 मीटर लंबी नई टनल भी तैयार है। 31 मई 2025 तक एक्सप्रेस-वे पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *