आप सभी को सूचित करना चाहते हैं की दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोंन जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 04/03/2025 को राजीव गांधी काम्प्लेक्स के प्रांगण में 6वाँ रक्तदान शिविर युवा व्यापार मंडल इकाई द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप सभी आम जनमानस से निवेदन है की समाज की सेवा के लिए और जरूरत पढ़ने पर किसी जरूरतमंद को तुरंत रक्त मिल सके इसके लिए यह शिविर लगाया जा रहा है और हम आपकी सहायता कर सके आपको रक्त मुहय्या करवा सके। जबसे हमने यह रक्तदान शिविर लगाना शुरू किया है तबसे अब तक कई सैकड़ों लोगो को हमने रक्त मुहय्या करवाया है आगे भी इसी तरह हम आप सबकी सहायता के लिए खड़े रहेंगे । आप सभी से निवेदन है बढ़ चढ़कर इस रक्तदान शिविर में हिस्सा ले और इस रक्तदान शिविर को सफल बनाये।