वर्क इंडिया एक बहुत बड़ी फ्रॉड कंपनी है। ये लोग पहले लुभावने ऐड डालते है।फिर पैसे ट्रांसफर करवाते है ।फिर पोस्ट वेरिफाइड करने के नाम पर पोस्ट रिजेक्ट कर देते है। फिर बोलते है रिफंड की कोई पॉलिसी नहीं है कंपनी में। और बोलते है जिस एम्पलाई ने आपकी पोस्ट डाली थी उसने जॉब लेफ्ट करदी है। और बाद में बोलते है।आपका एक्सेस रिस्ट्रिक्टेड हो गया है