गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने होली पर बदला जुमे की नमाज का समय

होली का पर्व और जुमा इस बार एक साथ पड़ रहा है. दो समुदाय का पवित्र अवसर को देखते हुए हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर है. होली से पहले आज यानी मंगलवार (11 मार्च) को हरिद्वार क्षेत्र के ज्वालापुर में पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में जिम्मेदार लोगों के साथ मस्जिदों के इमाम और उलेमा मौजूद रहे.

होली और जुमे के संयोग को देखते हुए मुस्लिम समाज ने गंगा जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल पेश की. इस मौके पर जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आरिफ कासमी, मस्जिद कमेटी और मुस्लिम समाज की ओर से जुमे की नमाज का समय बदलने का ऐलान किया गया है. जिसके बाद सभी मस्जिदों में ढाई बजे जुमे की नमाज अदा की जाएगी.

निरंजन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश नंद गिरि महाराज का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों को मिल-जुलकर त्योहार मनाना चाहिए और नेताओं को होली और जुमा पर बयानबाजी करने से बचना चाहिए.

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में दोनों समुदाय के सभी गणमान्य लोगों को बुलाया गया था. जिसमें गणमान्य लोगों की तरफ से खुद फैसला लिया गया कि होली के दिन ढाई बजे जुमे की नमाज को अदा की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मौके पर होलिका दहन के समय को लेकर भी चर्चा हुई है.

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया जाता है, इस संबंध में पुलिस व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय बाजारों में ट्रैफिक मूवमेंट रहता है, इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस और थाने की पुलिस मिलकर 2 दिन पहले से है ही उसका नेतृत्व करना शुरू कर देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *