प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह और शाम ठिठुरन से लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं, जबकि दिन में चटक धूप खिल रही है. पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में सुबह व सायं के समय कुहासा छा रहा है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ पहाड़ी जिलों में पाला गिरने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. जिससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ पहाड़ी जिलों में पाला गिरने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. जबकि प्रदेश के सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां मुख्यत: आसमान साफ रहेगा. देहरादून में अधिकतम तापमान 23°C रहने का अनुमान है,