
उधमसिंह नगर में एक बीजेपी नेता और एक पुलिस हेड कांस्टेबल के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने जहां हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है वहीं बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
दरअसल शुक्रवार को रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना इलाके के अटरिया रोड पर भाजपा नेता राधेश शर्मा और पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस वीडियो में दोनों मारपीट करते हुए दिख रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता राधेश ने हेड कांस्टेबल पर शराब के नशे में होने और एक युवक का मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए उससे उलझना शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ी कि नेताजी ने हेड कांस्टेबल को तमाजा जड़ दिया। इसके बाद हेड कांस्टेबल ने भी नेता जी के साथ मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
इस घटना के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने भी सख्त एक्शन लिया है। एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल काफी दिनों से ड्यूटी से गायब था। वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने भाजपा नेता पर भी केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।