डॉक्टर की हत्या में शामिल 3 बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल

जनपद के जिला अस्पताल के संविदा चिकित्सक डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या में शामिल तीन आरोपियों का बीते देर रात बहादराबाद पुलिस से आमना-सामना हो गया. चेकिंग के दौरान रोकने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. घेराबंदी करने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आधी रात मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल ने घटनास्थल का जायजा लिया.

बता दें कि बहादराबाद क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में एक खेत में डॉक्टर का शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान डॉक्टर गोपाल गुप्ता निवासी लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई थी. डॉक्टर जिला अस्पताल में पिछले एक साल से संविदा पर तैनात थे और 30 जनवरी को उनकी संविदा का अंतिम दिन था. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ-साथ डॉक्टर गोपाल गुप्ता के मोबाइल कॉल डिटेल की जानकारी भी जुटाई. इस बीच जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दो संदिग्ध डॉ. गोपाल गुप्ता के पीछे-पीछे जाते हुए नजर आए. बाद में यही दोनों संदिग्ध शहर के अन्य सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिए. पुलिस उनका हुलिया चिन्हित करते हुए तलाश में जुटी थी.

डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या का खुलासा करने का पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था. इस बीच मंगलवार देर रात संदिग्धों के बहादराबाद क्षेत्र में होने की सूचना मिली. बाइक से कलियर की तरफ से कोर कॉलेज की ओर आ रहे संदिग्धों को रोकने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार और कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर नेगी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला समेत अन्य अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेते हुए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की.पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल ने डॉक्टर की हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने पर थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ और उनकी टीम को शाबाशी दी. जिन आरोपियों के पैर में गोली लगी है, उनके नाम मुदस्सिर और समीर बताए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *