IMA की पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है। नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने परेड की सलामी ली। आज देश को 456 युवा अफसर मिल गए हैं। इसके साथ ही आज शनिवार को देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए।
शनिवार को आईएमए की पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है। परेड की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने ली परेड की सलामी बतौर रिव्यूइंग आफिसर नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने ली। परेड में आज कुल देश विदेश के 491 कैडेट पास आउट हुए।
आज की पासिंग आउट परेड में 456 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले हैं। जबकि 35 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देशों की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे। इसके साथ ही आज भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश की सेना के साथ ही विदेश की सेनाओं को 66 हजार 119 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है।