
संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी का सामना करने वाले बसपा सांसद दानिश अली ने एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष के सांसद उनके खिलाफ झूठा नैरेटिव सेट कर रहे हैं। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की गई 33 सेकंड की क्लिप में दानिश अली खुद का बचाव करते नजर आ रहे हैं। साथ ही स्पीकर से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ ऐक्शन की भी मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीते हफ्ते नए संसद भवन में लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था। बाद में कुछ भाजपा सांसदों ने दानिश अली पर उकसाने का आरोप लगाया था और जांच के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था।
इमोशनल नजर आ रहे दानिश अली
एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में दानिश अली टूटे हुए इमोशनल नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह पूछ रहे हैं कि सर, माननीय सदस्य आतंकवादी कह रहे हैं। वह किसे आतंकवादी कह रहे हैं? क्या यहां सदन में आतंकवादी बैठे हुए हैं। इसके आगे दानिश अली कहते हैं कि रमेश बिधूड़ी को माफी मांगनी चाहिए। यह क्या है? आखिर उन्हें इसकी इजाजत कैसे दी जा सकती है? इस दौरान सदन का संचालन केरल से कांग्रेस के सांसद कोडिकुनिल सुरेश कर रहे थे। सुरेश ने ‘अश्लील गालियों’ के इस्तेमाल के लिए रमेश बिधूड़ी को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।
लोकतंत्र के मंदिर का रखा ख्याल
वीडियो पोस्ट करने के साथ अपने ट्वीट में दानिश अली ने लिखा है कि मैंने एक भी गलत शब्द नहीं बोला है। मैंने लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा का ख्याल रखा। यहां तक कि रमेध बिधूड़ी ने मेरे समुदाय के बारे में जो गलत शब्द बोले मैंने उन्हें भी नहीं दोहराया। अली ने आगे लिखा कि इन सारी बातों के बावजूद भाजपा मेरे खिलाफ झूठा नैरेटिव फैलाने की पूरी कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि पहले दानिश अली ने पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। इसके जवाब में भी ही रमेश बिधूड़ी भड़क उठे और ऐसी बातें कह डालीं। भाजपा के निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर से दानिश अली के गलत शब्दों की जांच की मांग की है। इसके अलावा भाजपा सांसद रवि किशन ने भी ऐसा ही पत्र लिखा है।