
हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए पुलिस ने यातायात और पार्किंग प्लान जारी किया है। यूपी, दिल्ली-एनसीआर हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। यात्री बाहुल्य क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया है। शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा। भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा। मकर संक्रांति स्नान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने मेला क्षेत्र को सात जोन और 17 सेक्टरों में बांटा है।
ड्रोन कैमरे से मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। जोन एवं सेक्टर प्रभारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। हरकी पैड़ी एवं अन्य घाटों पर पर्याप्त मात्रा में रस्सा एवं डिवाइडर रखे जाएंगे, जिससे भीड़ को नियंत्रित और डायवर्ट किया जा सके। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मकर संक्रांति स्नान पर्व पर शनिवार शाम पांच बजे से रविवार शाम छह बजे तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात प्लान के अनुसार, दिल्ली नेशनल हाईवे पर दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर कोर कालेज-ख्याति चौक से आकर अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमगादड़ टापू में खड़े होंगे। यातायात का दबाव बढ़ने पर ख्याति ढाबा और गुरुकुल कांगड़ी विवि की सर्विस लेन पर भी वाहन खड़े कराए जाएंगे.