गूँज केसरी विशेष: संस्कार भारती द्वारा भारत माता पूजन एवं सैनिक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

​देहरादून: संस्कार भारती महानगर इकाई द्वारा ओ.एन.जी.सी. (ONGC) स्थित बी.एस. नेगी महिला प्रशिक्षण संस्थान के प्रेक्षागृह में ‘भारत माता पूजन एवं सैनिक सम्मान समारोह’ का अत्यंत गरिमामय आयोजन किया गया। देशभक्ति और कला के अद्भुत संगम वाले इस कार्यक्रम में सेना के जांबाजों को सम्मानित कर उनकी सेवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

​मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

​कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के सचिव श्री जुगल किशोर पंत और कैंट विधायक व प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती सविता कपूर जी की गरिमामय उपस्थिति रही। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और संस्कार भारती के इस प्रयास की सराहना की।
​वीर योद्धाओं का सम्मान

​राष्ट्र की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सैन्य अधिकारियों को इस मंच पर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विभूतियों में

शामिल थे:

​लेफ्टिनेंट जनरल अश्वनी कुमार जी
​कमांडर विक्टर पॉल जी
​कर्नल रूपेश प्रधान जी (वीर चक्र सम्मानित)
​संस्था द्वारा इन वीर योद्धाओं को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
​सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

​कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियां रहीं।

​कथक का जादू: कथकल्या और NDCA ‘शिवहोम’ द्वारा प्रशिक्षित बच्चों में यशिका अरोड़ा व उनके साथियों ने कथक नृत्य की अति सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

​नृत्य की विविधता: इसके साथ ही विभिन्न नृत्य अकादमियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं।

​हिल फाउंडेशन: हिल फाउंडेशन एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने भी मंच पर अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया।

​प्रमुख उपस्थित जन

​इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में संस्कार भारती महानगर के अध्यक्ष तनवीर सिंह, महामंत्री कुलदीप विनायक और कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती अरुणा जी की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुकों के लिए जलपान (Snacks and Tea) की व्यवस्था की गई थी।

​”संस्कार भारती का यह उद्देश्य सराहनीय है कि वह कला के माध्यम से नई पीढ़ी को राष्ट्रवाद और अपने वीरों के सम्मान से जोड़ रही है।” > — श्रीमती सविता कपूर, विधायक, कैंट विधानसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *