राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधायक सविता कपूर की अपील—युवा व शहरी मतदाता निभाएं लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका

माननीय विधायक देहरादून कैंट, श्रीमती सविता कपूर जी ने 25 जनवरी 2026 को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नागरिकों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं एवं शहरी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से राष्ट्र के भविष्य के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

माननीय विधायक जी ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे कैंट विधानसभा क्षेत्र के अपने-अपने मतदान केंद्रों पर तैनात बी.एल.ओ. (बूथ लेवल अधिकारी) से संपर्क कर अपने मतदाता पहचान पत्र में अंकित फोटो एवं अन्य विवरणों को सही कराएं। साथ ही, जो युवक-युवतियां 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे अपना नया मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाएं।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है कि भारत विश्व का सबसे बड़ा, सबसे विविधतापूर्ण, युवा एवं समावेशी लोकतंत्र है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राष्ट्रपति द्वारा पिछले तीन लोकसभा चुनावों में 66 प्रतिशत समान मतदान प्रतिशत हासिल होने पर निर्वाचन आयोग एवं मतदाताओं की सराहना की गई है। इसके साथ ही, चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की बढ़ती सहभागिता को सामाजिक एवं राष्ट्रीय प्रगति का सकारात्मक संकेत बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *