19 जून यानि आज से लेकर 21 जून तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून दौरे पर रहेंगी. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां पुख्ता की जा रही है. इसके तहत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों की ब्रीफिंग हो चुकी है तो वहीं अभी अब राष्ट्रपति के दौरे को लेकर 19 जून से 21 जून तक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. जिसके लिए दून पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है.
19 जून के लिए रूट प्लान-
- ऋषिकेश की ओर से देहरादून जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश से भानियावाला और देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को रानीपोखरी भोगपुर से थानो होते हुए 6 नंबर पुलिया से भेजा जाएगा. जिन्हें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से सर्वे चौक से शहर में प्रवेश कराया जाएगा.
- ऋषिकेश से मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को रानीपोखरी भोगपुर से थानो होते हुए 6 नंबर पुलिया से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग-आईटी पार्क-साईं मंदिर से मसूरी की ओर भेजा जाएगा.
- हरिद्वार की ओर से देहरादून शहर जाने वाले वाहनों को भानियावाला फ्लाईओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक फिर दूधली मार्ग से कारगी चौक भेजा जाएगा.
- हरिद्वार की ओर से मसूरी जाने वाले वाहनों को भानियावाला फ्लाईओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक से दूधली मार्ग-कारगी चौक भेजा जाएगा. फिर आईएसबीटी से शिमला बाईपास-जीएमएस रोड-कैंट-अनारवाला से होते हुए मसूरी की ओर भेजा जाएगा.
- आशारोड़ी और प्रेमनगर क्षेत्र से मसूरी जाने वाले वाहनों को आईएसबीटी-शिमला बाईपास-जीएमएस रोड से बल्लुपुर चौक-कैंट-अनारवाला से होकर मसूरी की ओर भेजा जाएगा.
- देहरादून शहर से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कारगी चौक से दूधली मार्ग से डोईवाला चौक-भानियावाला सर्विस लेन-लालतप्पड़-नेपाली फार्म तिराहा से ऋषिकेश व हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा.
- मसूरी से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड-सांई मंदिर-काठ बंगला पुलिस-किरशाली चौक-आईटी पार्क से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से 6 नंबर पुलिया-महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से थानो रोड होते हुए उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
20 जून के लिए रूट प्लान-
- ईसी रोड से मसूरी जाने वाले वाहनों को सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क फिर साईं मंदिर होते हुए मसूरी की ओर भेजा जाएगा.
- घंटाघर से मसूरी जाने वाले वाहनों को द ग्रेट वैल्यू से कैनाल रोड-काठ बंगला पुल-साईं मंदिर से होते हुए मसूरी की ओर भेजा जाएगा.
- हाथीबड़कला और दिलाराम चौक से मसूरी जाने वाले वाहनों को दिलाराम-ग्रेट वैल्यू से कैनाल रोड-काठ बंगला पुल होते हुए साईं मंदिर से मसूरी की ओर भेजा जाएगा.
- मसूरी से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को मसूरी से कुठाल गेट-ओल्ड मसूरी रोड-सांई मंदिर-काठ बंगला पुलिस-किरशाली चौक-आईटी पार्क-सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
- 20 जून को दिलाराम चौक, ग्रेट वैल्यू तिराहा, साईं मंदिर तिराहा और कुठाल गेट तिराहा डायवर्ट प्वॉइंट रहेगा. जो कि सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा.
21 जून के लिए रूट प्लान
- आशारोड़ी और प्रेमनगर क्षेत्र से मसूरी जाने वाले वाहनों को आईएसबीटी-शिमला बाईपास-जीएमएस रोड-बल्लूपुर चौक-कैंट-अनारवाला से मसूरी की ओर भेजा जाएगा.
- देहरादून शहर से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कारगी चौक-दूधली मार्ग-डोईवाला चौक-भानियावाला सर्विस लेन से लालतप्पड़-नेपाली फार्म तिराहा से ऋषिकेश व हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा.
- मसूरी से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कुठाल गेट-ओल्ड मसूरी रोड-सांई मंदिर-काठ बंगला-किरशाली चौक-आईटी पार्क-सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से 6 नंबर पुलिया से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज-थानो रोड होते हुए उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
- 21 जून को भोगपुर तिराहा (रानी पोखरी), भानियावाला फ्लाईओवर, डोईवाला थाने से 100 मीटर आगे दूधली रोड, कारगी चौक, शिमला बाईपास चौक, एनेक्सी तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, साईं मंदिर और राजपुर रोड डायवर्ट प्वॉइंट रहेगा. जो कि सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा.