
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व क्षेत्र वासियों के द्वारा पित्थूवाला अलका डेरी चौक पर लगाया गया जाम
बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोश में आगे बजरंग दल के विकास वर्मा ने कहा कि कल हरबंस वाला उससे पहले चानचक, टी स्टेट और अब शहर के व्यस्ततम शिमला बायपास मार्ग के निकट ही मुख्य चौराहे के पास निर्माणाधीन अटल पार्क मे एक नंदी व एक गाय काट दिए गए को हत्यारे बेखौफ है यह चिंता का विषय है कि उसे क्षेत्र में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि मुस्लिम जनप्रतिनिधि अपने वोटरो को खुश करने के लिए मांस परोस रहे हैं कहीं ना कहीं यह मांस उन्हीं सभाओ में भेजा जा रहा है। वर्मा ने कहां बहुत लंबे समय से पुलिस को सूचित किया जा रहा है कि गौ हत्यारे मांस को काली पनियों में पैक कर होम डिलीवरी कर रहे हैं जिससे वह सामाजिक ताने बाने व सांप्रदायिक माहौल में तनाव भरने का कार्य कर रहे हैं और अगर हिंदू समाज मुखर हुआ तो इनको गौ हत्यारों को सर छुपाने की जगह कहीं नहीं मिलेगी घटना का समय लगभग रात्रि 2:00 बजे का है जैसे-जैसे कार्यकर्ताओं को सूचना मिलती रही सुबह 7:00 से कार्यकर्ता क्षेत्र में जुटना शुरू हो गए पुलिस की बहुत भारी तैनाती उक्त क्षेत्र में हो गई बजरंग दल के कार्यकर्ता सम्मानित संस्कार करने के लिए गोवंश को बाजार से खरीद कर मंगा कर फोल्डिंग पलंग पर रख सफेद कपड़ा सिंदूर में धूप के द्वारा करना चाहते थे लेकिन पुलिस उनके संस्कार आनंद में तेजी के साथ करना चाहती थी उसी के लेकर पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर गाली गलौज कर इधर-उधर दौडाना शुरू कर दिया विकास वर्मा ने बताया की
पुलिस के द्वारा कार्यकर्ताओं व गौरक्षकों के साथ गाली गलौज और लाठी चार्ज करने जैसा क्रम भी वहां किया गया जिससे गौरक्षक बजरंग दल के कार्यकर्ता व विश्व हिंदू परिषद के अधिकारी भड़क गए और उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी उन्होंने कहा कि पुलिस गौ हत्यारों के प्रति नर्मी बरत रही है जबकि गौ रक्षको पर लाठी चार्ज व गाली गलौज कर उन्हें प्रताड़ित व अपमानित किया जा रहा है। सभी ने एक सुर में प्रदेश की धामी सरकार से शीघ्र गौतस्करों, गौ हत्यारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए सड़क जाम कर दी मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विनोद चमोली भी पहुंचे व पुलिस के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ लड़ी चार्ज वह गाली गलौज की निंदा की पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने पहुंचकर मामले को संभाला और 24 घंटे में दोनों घटनाओं के दोषी को हत्यारों को पकड़ कर सख्त सजा दिलवाऐंगे इस आश्वासन के बाद क्षेत्र का जाम खुला
मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौ रक्षा संगठन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी वाले लोगों उपस्थित रहे इसमें बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा, दीप सा मंत्री विशाल चौधरी भूपेन्द्र चौधरी, प्रदीप कुमार, आयुष राठौर ,मनोज चौहान ,अमन स्वेडिया, सचिन गुजराती, ललित चौहान, हर्षित सिंगला, भाजपा उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान, अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे