55 साल की महिला ने भगवान श्रीकृष्ण से इस तरह कुमाऊंनी रीति रिवाज से की शादी

हल्द्वानी में 55 साल की महिला ने भगवान लड्डू गोपाल के साथ धूमधाम से शादी रचाई। परिजन बाराती बनकर आए और घरवालों की मौजूदगी में बेटी की मंदिर में विधि विधान से विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

घरवालों ने बेटी की शादी के लिए रिश्तेदारों को फोन पर आमंत्रण दिया था। जब बारात आई तो गजब का माहौल था, कान्हा दूल्हा बनकर आया जिनके साथ बाराती भी आए। डांस के साथ कुमाऊंनी रीति-रिवाज से बेटी की शादी की रस्में भी पूरी की गई।

शादियों का सीजन है तो आजकल शादी के कार्ड और बारात की रस्मों की हर तरफ जमकर बात हो रही है। लेकिन हल्द्वानी की एक शादी की चर्चा हर तरफ है। यहां एक महिला ने श्रीकृष्ण भगवान से कुमांउनी रीति रिवाज से शादी की। बारात भी निकली और बारातियों ने जमकर डांस किया। हल्द्वानी की भावना का बचपन से ही श्रीकृष्ण से जुड़ाव था। 30 वर्ष से वो पूरी तरह कृष्ण भक्ति में रम गईं। हल्द्वानी के आवास विकास कॉलोनी स्थित पंचेश्वर मंदिर में रहकर उन्होंने 30 साल प्रभु की सेवा बतौर सेवादार की। लेकिन अब उन्होंने कान्हा को अपना जीवन समर्पित कर दिया है।

भावना के माता-पिता का वर्षों पहले निधन हो चुका है। उनके तीन भाई हैं। दो भाई बारात में शामिल हुए और बारातियों का स्वागत भी किया। शादी पूरी कुमाऊंनी रीति रिवाज से की गई। बारात में आए लोग भोज कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान महिलाओं द्वारा मांगल गीत भी गाये गए। शादी का आयोजन मंदिर समिति और समाज सेवा समिति द्वारा किया गया था।

इस अनोखी शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हुई थी। लोगों ने भावना को आशीर्वाद के तौर पर उपहार भी दिए। समिति से जुड़ी नमिता कांडपाल व उनके पति ने कन्यादान किया। पंचेश्वर मंदिर में धूमधाम से विवाह हुआ। बैंड-बाजे के साथ कॉलोनी के विभिन्न स्थानों ने बारात निकली और वापस मंदिर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *